Skip to main content

आज 7 सीटों पर होगी नामंकन पत्रों की जांच, स्थिति कुछ साफ होगी

RNE Network

राज्य की जिन 7 सीटों पर उप चुनाव हो रहे हैं, वहां दाखिल हुए नामांकन पत्रों की जांच का काम आज होगा। उसके बाद स्पष्ट होगा कि किस सीट पर कुल कितने उम्मीदवार है। फिर नाम वापसी का काम आरम्भ होगा। वो पूरा होने के बाद चुनावी मुकाबले की तस्वीर साफ होगी।

आज सोमवार को सातों सीटों पर नामांकन पत्रों की जांच का काम होगा। उसके बाद बुधवार दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी का काम होगा। वो समय निकलने के बाद स्पष्ट होगा कि किस सीट पर कितने उम्मीदवार है। उप चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 18 अक्टूबर को शुरू हुई थी और 25 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल हुए थे। बुधवार दोपहर के बाद पता चलेगा कि बागी राजी हुए या नहीं और किस सीट पर किनका मुकाबला है।