बारामती में चाचा – भतीजे की पार्टियों से चाचा – भतीजे में मुकाबला
RNE Network
राजनीति में जब चुनावी लड़ाई होती है तो रिश्ते, परिवार पीछे छूट जाते हैं। गजब बात तो तब होती है जब रिश्तेदार अलग अलग पार्टियों से लड़ते हैं और उनमें कड़ा मुकाबला होता है। बोल तो उसमें बिगड़ते है।
ये स्थिति बनी है महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बारामती सीट पर। यहां भतीजे अजीत पंवार की पार्टी एनसीपी अजीत व चाचा शरद पंवार की पार्टी एनसीपी शरद के बीच मुकाबला हो रहा है। रोचकता ये है कि उम्मीदवार भी आपस में चाचा भतीजा है। एनसीपी अजीत से खुद चाचा अजीत पंवार जो राज्य के डिप्टी सीएम है वे उम्मीदवार हैं, वहीं उनके सामने एनसीपी शरद के युगेन्द्र पंवार उम्मीदवार है। इस सीट पर सबकी निगाहें है।
भतीजे युगेन्द्र ने कहा कि चाचा अजीत के सामने लड़ना चुनोती है मगर मैं चिंतित नहीं। लोगों की दुआएं व आशीर्वाद मेरे साथ है।
20 नवम्बर को होने वाले चुनाव में एनसीपी शरद के युगेन्द्र अजीत पंवार के छोटे भाई श्रीनिवास के बेटे हैं। उनका ये पहला चुनाव है।
परिवार का 6 महीनें में दूसरा मुकाबला:
पुणे जिले के बारामती में दबदबा रखने वाले पंवार परिवार के दो सदस्यों के बीच बीते 6 महीनें में दूसरा चुनावी मुकाबला है। मई में लोकसभा चुनाव हुए तब शरद पंवार की बेटी सुप्रिया सुले ने बारामती लोकसभा सीट से अपने चचेरे भाई व महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पंवार की पत्नी सुनेत्रा पंवार के खिलाफ चुनाव लड़ा। सुप्रिया ने उस चुनाव में सुनेत्रा को हराया था। एक बार फिर चाचा भतीजे में मुकाबला है। जिस पर पूरे देश की नजर है।