Skip to main content

आरजेएस टॉपर राधिका बंसल के बारे में यह बोली बीकानेर मेयर सुशीला, ऐसा रहा टॉपर राधिका का जवाबी भाषण

  • बीकानेर नगर निगम कार्यालय में आरजेएस टॉपर राधिका बंसल का अभिनंदन, इस ऑफिस में जेएलए पद पर हैं तैनात

RNE, BIKANER .

राजस्थान ज्यूडिशियिल सर्विस (आरजेएस) परीक्षा में टॉप करने वाली राधिका बंसल का सोमवार को बीकानेर नगर निगम सभागार में अभिनंदन किया गया। राधिका बंसल ने बीकानेर नगर निगम में जेएलए पद पर नियुक्त रहते हुए आरजेएस की परीक्षा दी और प्रदेश में टॉप किया। वे मूल रूप से हनुमानगढ़ जिले की निवासी है।

इस मौके पर मेयर सुशीला कंवर ने कहा, आज पूरे प्रदेश में बीकानेर नगर निगम की चर्चा हो रही है तो वह राधिका बंसल के आरजेएस में टॉप करने की वजह से हो रही है। इन्होंने कड़ी मेहनत से यह सफलता हासिल कर परिवार के साथ ही बीकानेर नगर निगम का नाम भी रोशन किया है।

राधिका बंसल अभिनंदन से अभिभूत होकर बोली, मेरी सफलता में बीकानेर नगर निगम का बड़ा हाथ है। जब मैं परीक्षा की तैयारी कर रही थी तो यहां के अधिकारियों ने पूरा सहयोग किया। तैयारी के लिये समय दिया। मैं निगम के अधिकारियों की उम्र भर कृतज्ञ रहूंगी।

गौरतलब है कि राजस्थान ज्यूडिशियल सेवा परीक्षा RJS के परिणाम में टॉपर रही राधिका बंसल दरअसल बीकानेर नगर निगम में कनिष्ठ विधि अधिकारी पद पर कार्यरत हैं। कल परिणाम आते ही महापौर सुशीला कंवर ने राधिका के सम्मान और स्वागत की घोषणा की थी।

आज नगर निगम सभागार में आयोजित कार्यक्रम में महापौर सुशीला कंवर, आयुक्त मयंक मनीष, उपायुक्त यशपाल अहूजा, कलराज मीणा द्वारा राधिका बंसल तथा उनके पिता का साफ और शॉल पहनाकर सम्मान किया गया। इस दौरान नगर निगम के सभी अधिकारी, पार्षदगण तथा कर्मचारी मौजूद रहें।