आरोह फाउंडेशन के तत्वाधान में सीएफएल पूगल के खाजूवाला ब्लॉक के गांव में किया आयोजन
RNE, BIKANER.
आज के इस शिविर में श्री रमेश जी ताँबिया (जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड), खाजूवाला प्रधान श्री धर्मपाल जी , जन प्रतिनिधि सरपंच श्री शौकत अली जी , ग्राम विकास अधिकारी श्री प्रेम जी शामिल हुए ।
पूगल सीएफएल के कार्यो को देखते हुए DDM सर रमेश जी और खाजूवाला प्रधान श्री धर्मपाल जी ने पूगल सीएफएल को सम्मानित किया और आगे भी इसी तरह गांव वालो को जागरूक और आत्मनिर्भर बनाने के लिए कैंप लगाते रहने को कहा।
जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड रमेश जी ने गांव वालो को नाबार्ड के बारे में और सरकार की तरफ से चल रही योजनाएं जैसे पशु पालन और लोन लेने के सही तरीके के मे बारे बताया । आज के इस कैंप में जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड, प्रधान जी , सरपंच जी और वीडीओ जी के द्वारा पोधारोपण का कार्यकर्म भी किया गया ।
एफसी पुष्मेंद्र सिंह और एएफसी संदीप ने गांव वालो को सुकन्या समृद्धि योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमन्त्री जीवन ज्योति बीमा योजना के बारे में बताया इसके अलावा अटल पेंशन योजना के बारे में बताया।
इसी के साथ सभी को आजकल हो रहे फ्रॉड के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आप हैकर से सावधान रहे , फर्जी लिंक , इस तरह की मोबाइल ऐप के नुकसान बताए जिससे कि मोबाइल का डाटा चोरी होता है, आपके मोबाइल पर फ्रॉड कॉल और OTP शेयर से सावधान रहें , ताकि आप सुरक्षित रहे ।