Skip to main content

Happy Diwali : दो दिन धनतेरस की खरीदारी के शुभ अवसर, जानें कब, क्या खरीदें

RNE Special.

दीपोत्सव का आगाज मंगलवार को हो गया। इस बार कई खास मुहूर्त और संयोग मिल रहे है। मसलन, आज मंगलवार को धनतेरस की शुरूआत हो गई और धनतेरस लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी रहेगी। पंडित जितेंद्र आचार्य कहते हैं, ऐसे में पूजन और खरीदारी दोनों काम तसल्ली से हो सकते हैं। हालांकि खरीदारी के मुहूर्त मंगलवार को भी है लेकिन बुधवार को अधिक श्रेष्ठ खरीदारी मुहूर्त हैं।

पहले दिन पूजन, दीपमालिका का आगाज:

चूंकि लगातार दो दिन धनतेरस का अवसर मिल रहा है। ऐसे में चाहें तो इसे दो भागों में विभाजित कर पहले दिन पूजन और दीपमालिक उत्सव का आगाज कर सकते हैं। जो लोग धनतेरस के दिन विधि-विधान से पूजन करवाते हैं उनके लिये कई खास मुहूर्त भी हैं।

ये हैं धनतेरस पर खरीदारी के श्रेष्ठ मुहूर्त:

29 अक्टूबर को दोपहर 02.19 से दोपहर 03.47 बजे तक
शाम 06.48 बजे से रात 08.44 बजे तक |


30 अक्टूबर धनतेरस उदयव्यापीनी धनतेरस :

बर्तन, चांदी और सोना खरीदने का मुहूर्त अच्छा चौघड़िया दिन भर का
दिन में 10.57 बजे से दोपहर 01.44 बजे तक श्रेष्ठ
दोपहर 03.07 बजे से 04.31 बजे तक श्रेष्ठ