Skip to main content

Kolayat : कार्तिक पुर्णिमा मेले की तैयारी देखने एमएलए अंशुमान सिंह ने घाट पर अधिकारियों-सामाजिक कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली

RNE Kolayat.

कोलायत के विधायक अंशुमानसिंह भाटी मंगलवार को कपिलदेवजी मंदिर पहुंचे और कपिल सरोवर झील पर हालत देखे। मौके पर अधिकारियों को बुलाकर सामाजिक कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में उनकी मीटिंग ली। इस पूरी कवायद का मकसद कार्तिक पूर्णिमा पर भरने वाले मेले की व्यवस्थाओं को चाक-चौबन्द करना था।

विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि कार्तिक पूर्णिमा पर आयोजित होने वाले मेले की तैयारियां समय से पूरी कर लें। मेला पूरी भव्यता, धार्मिकता एवं सांस्कृतिक वैभव के साथ मनाया जाएगा। इसमें कहीं, किसी तरह की कमी ना रहे। बिजली, पानी, सड़क, सुरक्षा एवं अन्य व्यस्थाएं भी समय रहते कर ली जाएं।

विधायक भाटी ने मेले के आयोजन से जुड़े सभी विभाग अपने से संबंधित कामकाज को नवम्बर से पूर्व ही पूरा करा लें। किसी भी विभाग के कामकाज में कोई कमी ना रहे। मेले की अवधि के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं, पशुपालकों एवं पर्यटकों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने चाहिए।

सरोवर के सम्पूर्ण घाटों पर सफाई, रोशनी, मेला क्षेत्र में पब्लिक एड्रेस सिस्टम, क्षेत्र की सफाई, रंगाई-पुताई आदि कार्य करवाए। लावारिस पशुओं की धरपकड़ कर उन्हें नजदीकी गौशालाओं तक पहुंचाए,रोशनी व्यवस्था, गोताखोर तैनात करना, पार्किंग स्थान सुनिश्चित करे एवं फायर ब्रिगेड एवं अन्य व्यवस्थाएं करवाए।

मुख्य घाट की हुई सफाई :

भाटी ने मंगलवार को जनसहयोग से मुख्य घाट की सफाई की तथा श्रद्धालुओं को स्नान मे दिक्कत ना हो। टेचरी से कपिल मुनि मंदिर तक रौशनी से जमागायेगा। विधायक भाटी ने बिजली विभाग के आला अधिकारियो के साथ मुख्य घाट पर बैठक लीं जिसमे मेले के दौरान लाइट व्यवस्था सुचारु रहे।

ये रहे मौजूद :

भाजपा नेता मंगेज सिंह भाटी, रविन्द्र सिंह, सचिन देव सिंह, सियाणा सरपंच मनोहर सिंह भाटी, बिठनोक सरपंच प्रतिनिधि भैरु सिंह भाटी, दियात्तरा सरपंच प्रतिनिधि शिव सिंह भाटी, कोटडी सरपंच प्रतिनिधि सोहनलाल मेघवाल, रानेरी सरपंच प्रतिनिधि मदनसिंह, खियाराम सैन, बलदेव गहलोत, राजेंद्र सिंह राजपुरोहित, रमन तैराक, पुखराज राजपुरोहित आदि मौजूद रहे।