Skip to main content

जयपुर: एमपी, यूपी, उत्तराखंड के बाद राजस्थान ने एक नवंबर को अवकाश घोषित किया

RNE Network, Jaipur.

राजस्थान की भजनलाल सरकार ने आखिरकार कर्मचारियों की बहुप्रतीक्षित घोषणा कर ही दी है। राज्य सरकार ने एक नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मंजूरी दे दी। दरअसल 31 अक्टूबर को दीपावली का अवकाश है। इसके बाद दो को गोवर्धन पूजा और तीन नवंबर को भाई दूज की छुट्टी है। इन दो दिनों मंे शनिवार-रविवार भी है।

ऐसे में कर्मचारी बीच के 01 नवंबर को सैंडविच-डे बताते हुए अवकाश की मांग कर रहे थे।

इससे पहले मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड की सरकारों ने इस दिन का अवकाश घोषित कर दिया। इतना ही नहीं राजस्थान में भी विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के आदेश पर विधानसभा सचिवालय में अवकाश घोषित कर दिया। कई निगमों-बोर्डों ने अवकाश घोषित कर दिये इन में बीकानेर नगर निगम भी शामिल हैं।

ऐसे में आखिरकार राजस्थान सरकार ने भी बुधवार को आखिकार एक नवंबर का अवकाश घोषित करते हुए कर्मचारियों केा दीवाली का एक और तोहफा दिया है।