SBI : सॉरी! पैसे आपके हैं मगर हमारी मशीन खाली है, आप खरीदारी नहीं कर सकते!
एटीएम के कारण सैकड़ों की दीवाली खराब!
RNE Bikaner.
पूरा परिवार बाजार मंे खरीदारी करने पहुंचा। हाथ में कार्ड और एटीएम बूथ के आगे लाइन। ज्योंहि पैसे निकालने का नंबर आया पता चला कि मशीन खाली हो गई। एक के बाद दूसरे एटीएम तक की दौड़ और कमोबेश हर एटीएम में यानी पैसे नहीं या उन पर पहले से ही लिख दिया गया, मशीन खराब है!
यह एक कर्मचारी परिवार की पीड़ा नहीं है वरन एटीएम कार्ड के भरोसे बाजार मंे खरीदारी करने निकले सैकड़ों लोगांे को दीवाली पर कुछ ऐसी ही परेशानी का सामना करना पड़ा। खासतौर एसबीआई जैसी बड़ी बैंक के पीपी ब्रांच से लेक आंबेडकर सर्किल तक की बड़ी ब्रांच के एटीएम खाली हो गये।
बड़ी परेशानी कर्मचारियों को:
दरअसल इस आर दीपावली 31 अक्टूबर और एक नवंबर को दो दिन मनाई जा रही है। महीने के आखिरी दिन दीपावली और छुट्टी होने की वजह से कर्मचारियों ने सरकार से एक दिन पहले वेतन देने की मांग की। इस पर सरकार ने 30 अक्टूबर को खातों में वेतन ट्रांसफर कर दिया। कइयों के खाते में यह 31 अक्टूबर या एक नवंबर को पहुंचा।
ऐसे में बाजार की सामान्य खरीदारी करने निकले लोग ऑनलाइन पेमंेट करने की बजाय कैश पेमेंट ही करते हैं। यह खरीदारी करने के लिए एटीएम से पैसे निकालने की जरूरत महसूस हुई मगर बीकानेर मंे दीपावली के मौके पर अधिकांश एटीएम खाली हो गए। उन पर लिख दिया गया ‘मशीन खराब है।’