सरकार से भुगतान नहीं मिलने के विरोध में दवा विक्रेताओं ने दो दिन दवा बिक्री ठप करने की घोषणा की
आरएनई,बीकानेर।
राजस्थान सरकार की ओर से सरकारी कर्मचारियों और सेवानिवृत कर्मचारियों के इलाज और कैशलेस दवा उपलब्धता के लिए चलाई जा रही राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (आरजीएचएस) से अनुबंधित निजी दवा विक्रेताओं ने सरकार से भुगतान नहीं मिलने के विरोध में आगामी दो दिन दवा बिक्री ठप करने की घोषणा की है।
अखिल राजस्थान आरजीएचएस अधिकृत दवा विक्रेता महासंघ की बैठक में यह निर्णय किया गया। महासंघ का कहना है कि राज्य में निजी दवा विक्रेताओं के आरजीएचएस में करोड़ों रुपए का भुगतान लंबे समय से लंबित है। जिसके कारण प्रदेशभर के अधिकांश विक्रेता मरीजों को दवाइयां आसानी से उपलब्ध नहीं करवा पा रहे।
दवा वितरण नहीं किया जाएगा।महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विवेक विजयवर्गीय ने बताया कि 27 और 28 फरवरी को आरजीएचएस कार्डधारकों को संपूर्ण राजस्थान में दवा वितरण नहीं किया जाएगा। इसके बाद भी सरकार की ओर से भुगतान नहीं किया जाता है तो प्रदेश में संपूर्ण बंद किया जाएगा। इससे पहले महासंघ के पदाधिकारियों ने आरजीएचएस, वित्त विभाग और राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस ऐजेंसी (राशा) के उच्चाधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपें।