Skip to main content

Uttarakhand : Almora में बस हादसा, 36 की मौत, 19 घायल

ARTO सस्पेंड, मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

RNE Network, Uttarakhand.

उत्तराखंड के अल्मोड़ा से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक बस खाई में गिर गई है। इस हद्दसे में 36 लोगों की मौत हो जाने और 19 के घायल होने की सूचना आई है। कई घायलों की हालात इतनी गंभीर है कि उन्हें AIIMS ऋषिकेश रेफर किया गया है।

कहां, कब, कैसे हुआ हादसा :

प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड में अल्मोड़ा से लगे मर्चुला के समीप एक बस खाई में जा गिरी। नैनीकांडा ब्लॉक के किनाथ से सवारी लेकर रामनगर के लिए बस निकली थी। बस में कुल 55 यात्री सवार थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची प्रशासन और पुलिस की टीम ने घायलों का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। बताया जा रहा है बस में 55 यात्री बैठे थे, जबकि बस की क्षमता ड्राइवर समेत 43 सवारियों की है।

सरकार ने मृतकों के परिजनों को चार लाख और घायलों को एक लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश भी दिए गए हैं।

मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिहं धामी ने हादसे पर दुख व्‍यक्‍त किया। उन्‍होंने कहा कि जनपद अल्मोड़ा के मारचूला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।