बाबूसिंह राठौड़ का गजेन्द्र सिंह पर तीखा हमला, बीजेपी की फूट खुलकर आई सामने
आरएनई,स्टेट ब्यूरो
जोधपुर जिले के शेरगढ़ से बीजेपी एमएलए बाबूसिंह राठौड़ ने भरी सभा में मंच से केंद्रीय मंत्री शेखावत पर जमकर हमला बोला है। बीजेपी विधायक को अपनी ही पार्टी के केंद्रीय मंत्री पर इस तरह के आरोप लगाते देख हर कोई हैरान है। विधायक बाबू सिंह राठौड़ ने जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की कार्यशैली पर सवाल खडे़ करते हुए कहा कि “इस बार लोकसभा चुनाव में आप सब तैयार रहना। सड़कों पर संघर्ष करना पड़ेगा, नहीं तो ऐसे लोग आएंगे और चिकनी चुपड़ी बातें करके चले जाएंगे।
शेखावत ने एक भी काम नहीं किया”
विधायक राठौर ने कहा, “शेरगढ़ शूरवीरों की धरती है। हमने केंद्रीय मंत्री के सामने कई मांगे रखी थी लेकिन उन्होंने एक भी काम नहीं किया। शेरगढ़ में हुई गैस सिलेंडर त्रासदी में मदद का भरोसा दिलाया था लेकिन आज दिन तक वह पूरा नहीं हुआ। पिछले साल केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के शेरगढ़ दौरे के दौरान केंद्रीय विद्यालय की मांग रखी थी। तब शेखावत ने कहा था कि स्वीकृत हो चुका है लेकिन आज दिन तक शेरगढ़ इलाके में केंद्रीय विद्यालय नहीं खुला। फिर डबल इंजन की सरकार किस काम की है।