Skip to main content

CBSE : Rajasthan और Delhi में 21 स्कूलों की मान्यता रद्द, 06 डि-ग्रेड

RNE Network.

देशभर में चल रहे डमी स्कूलों के कारोबार पर CBSE ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। बोर्ड की टीम ने राजस्थान और दिल्ली के स्कूलों का औचक निरीक्षण किया है। इनमें से 27 स्कूलों में कई खामियाँ मिली है। ऐसे में 21 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी जबकि छह स्कूलों को डाउनग्रेड किया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीबीएसई टीम ने सितंबर में राजस्थान और दिल्ली में कई स्कूलों में औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान बोर्ड से संबद्ध 27 स्कूलों में कई तरह की खामियां पाई गई थ।

इनमें 22 स्कूल दिल्ली और 5 स्कूल राजस्थान के शामिल हैं। राजस्थान के स्कूलों में दो स्कूल सीकर जिले और तीन स्कूल कोटा जिले में स्थित हैं। इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि स्कूल बोर्ड के संबद्धता और परीक्षा उपनियमों के अनुसार छात्रों की नियमित उपस्थिति के मानदंडों का पालन कर रहे हैं या नहीं।

निरीक्षण के दौरान सीबीएसई के अधिकारियों को बड़ी संख्या में इन स्कूलों में छात्र अनुपस्थित मिले। इतना ही नहीं कक्षा 9वीं और 12वीं में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के अनुपस्थित रहने के कारण 21 विद्यालयों की मान्यता रद्द कर दी गई। इससे पहले स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी करके जवाब देने के लिए 30 दिन का समय दिया गया था।

लिस्ट में देखें किन स्कूलों की मान्यता रद्द, कौनसे डि-ग्रेड :