Skip to main content

नवाब मलिक बोले, हम पीएम मोदी की फोटो नहीं लगायेंगे

RNE Network

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबन्धन की आपसी टकराहट लगातार सामने आ रही है जिससे प्रचार अभियान पर भी बुरा असर पड़ रहा है। एनसीपी शरद से एनसीपी अजीत पंवार में आये पूर्व मंत्री नवाब मलिक के बयान लगातार महायुति के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं।

उनके व उनकी पुत्री के चुनाव लड़ने पर पहले तो भाजपा ने अजीत पंवार से नाराजगी जताई। तब अजीत ने नहीं सुनी। फिर नवाब ने भाजपा के खिलाफ बयान दिया। कल के उनके ताजा बयान ने महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल ला दिया है। एनसीपी अजीत महायुति में शामिल हैं और भाजपा, शिव सेना शिंदे व एनसीपी अजित मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। इसके बावजूद कल नवाब मलिक ने बयान दिया कि हम अपने चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो नहीं लगायेंगे। इस बयान से गठबंधन के भीतर फिर टकराहट बढ़ गई है।