Bikaner Railway : बीकानेर डिवीजन में पेंशनर्स के लिए Digital Life Certificate शुरू
- पेंशनर अपने घर बैठे App से कर सकेंगे फेस ऑथंटिफिकेशन
- बीकानेर रेल मंडल पर शुरू हुआ डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट कैम्पैन 3.0
- अब घर बैठे बनाएं जीवन प्रमाण पत्र
RNE Bikaner.
पेंशनर्स को सबसे बड़ी परेशानी तब होती है जब हर साल कहा जाता है “आपके जिंदा होने का सर्टिफिकेट दो।” बुजुर्ग-बीमार पेंशनर्स को भी इसके लिए बैंक के चक्कर लगाने पड़ जाते हैं। अब रेलवे ने इस परेशानी को दूर करते हुए पेंशनर्स को राहत देने के लिए एक अच्छी शुरुआत की है। यह शुरुआत है डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट।
दरअसल बीकानेर रेल मंडल ने रेलवे पेंशनर्स के लिए एक राहत भरे कार्य की शुरुआत की है, जिसके अंतर्गत अब पेंशनर्स अब घर बैठे जीवन प्रमाण पत्र बना सकेंगे। यह शुरुआत है, डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट। इसके लिए उत्तर पश्चिम रेलवे और पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग के सहयोग से बीकानेर मंडल में डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट अभियान 3.0 की शुरूआत की गई है। मंडल रेल प्रबंधक आशीष कुमार के नेतृत्व में इस अभियान का शुभांरभ किया गया।
App लॉंच, ऐसे बनेगा डिजिटल सर्टिफिकेट :
बीकानेर रेल मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों पर इस अभियान के तहत पेंशनर्स को डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनवाने हेतु काउंसलिंग की जाएगी। इसके लिए एक नया एप्प लांच किया गया है, जिसमें फेस आथेंटिकेशन तकनीक का इस्तेमाल करते हुए पेंशनर्स अपने चेहरे को स्कैन कर जीवन प्रमाण पत्र बना सकते हैं। इस तकनीक की खास बात यह है कि पेंशनर्सअब घर बैठे ही जीवन प्रमाण पत्र बना सकते हैं और पेंशन का नियमित भुगतान आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
वरिष्ठ मण्डल वित प्रबंधक साहिल गर्ग ने बताया कि इस तकनीक के जरिये विशेष रूप से दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले पेंशनर्स को सुविधा मिल सकेगी। उन्हें अब बैंक जाने की जरूरत नहीं पडेगी, जिससे उनका समय और पैसा बच सकेगा। इसके शुरुआत के लिए हुए कार्यक्रम में कई सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने इस नयी तकनीक को लाभ उठाया और अपना जीवन प्रमाण पत्र बनवाया।
ये दस्तावेज चाहिए :
पेंशनर्स को अपने आधार कार्ड, बैंक खाता पास बुक, नवीनतम फोटो आदि आवश्यक दस्तावेज की प्रतियां संलग्न करनी होगी। यह सुविधा बीकानेर मंडल के क्षेत्राधिकार में स्थित सभी बैंक शाखाओं में भी उपल्बध होगी। इस अभियान से जुडी अधिक जानकारी उत्तर- पश्चिम रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं।
ये रहे मौजूद :
अभियान की शुरुआत के मौके पर वरिष्ठ मण्डल वित प्रबंधक बीकानेर साहिल गर्ग, सहायक मण्डल वित प्रबंधक विजय पाल, सहायक मण्डल वित प्रबंधक सुरेश कुमावत सहित रेलवे के अनेक अधिकारी एवम रेलसेवानिवृत कर्मचारी उपस्थित रहे।