धर्म : निर्माण समिति ने राम मंदिर का कमजोर फर्श बदलने का लिया निर्णय
RNE, NETWORK.
अयोध्या धाम में नए बने राम मंदिर की पहली मंजिल पर फर्श आदि स्थानों पर लगे पत्थर कमजोर और पतले होने के कारण बदले जायेंगे। उनकी जगह राजस्थान के प्रसिद्ध मकराना का संगमरमर ( मार्बल ) लगाया जायेगा।
मंदिर निर्माण समिति की समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में चर्चा हुई कि मंदिर के परिसर में फर्श पर जो पत्थर लगाया गया है उसकी गुणवत्ता सही नहीं है, इसलिये मजबूती के लिए संगमरमर लगाया जाना चाहिए। इसके लिए मकराना की दो फर्म से कोटेशन मांगे गए हैं।
नागौर के मकराना में निकलने वाला सफेद संगमरमर पत्थर बढ़ती उम्र के साथ चमकदार होने लगता है। मंदिर में गर्भ गृह, शिखर तथा अन्य स्थानों पर पहले से ही मकराना मार्बल लगाया गया है। केल्शियम कार्बोनेट बेस वाला मकराना मार्बल चमकदार होने के साथ ठंडा भी रहता है। समिति की बैठक में बताया गया कि मंदिर के परकोटे के निर्माण में 800 करोड़ रुपये खर्च होंगे। मंदिर का निर्माण सितम्बर 2025 में पूर्ण होगा।