Skip to main content

Bikaner : गोविंद बोले-15 को निगम पर उमड़ेंगे लोग, कमिश्नर ने पार्षदों को बुला बात की

RNE Bikaner.

बीकानेर नगर निगम में 08 दिन से रात-दिन चल रहे कांग्रेस पार्षदों को धरने में मंगलवार को तब बड़ा मोड आया जब पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल की एंट्री हुई। इस एंट्री के साथ ही आयुक्त ने पार्षदों को बातचीत के लिए बुलाया। मांगें मानी और धरना स्थगित हो गया।

ये बोले गोविंदराम :

बताया जाता है कि कांग्रेस नेता मेघवाल ने आयुक्त मयंक सोनी को फोन किया। शहर के विकास में भेदभाव की बात कही। जनप्रतिनिधियों के प्रति रवैये पर नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी, 15 नवंबर को नगर निगम के आगे जिलेभर से कार्यकर्ता जुटेंगे। हल्ला बोलेंगे।

ये रहा असर :

पार्षदों के धरने का संयोजन कर रहे सुभाष स्वामी ने बताया आज धरने के आठवें दिन विधानसभा के उपचुनाव के प्रचार बंद होने के पश्चात पूर्व काबिना मंत्री गोविंद जी मेघवाल ने हस्तक्षेप किया। मेघवाल ने कमिश्नर मयंक मनीष को फोन करके 15 तारीख को धरने को बड़ा रूप देने की चेतावनी दी।

इसके बाद कमिश्नर ने सभी पार्षदों को वार्ता के लिए आमंत्रित किया और मांग पत्र की सभी 9 मांग पूरी करने का आश्वासन दिया। इसके बाद धरना स्थगित कर दिया गया।

सभी पार्षद अपने वार्ड के मांग-पत्र कल सौंपेंगे और 15 दिन नगर निगम की ओर से होने वाली कार्रवाई का इंतजार करेंगे। सकारात्मक काम नहीं हुआ तो 15 दिन बाद दूसरा निर्णय लिया जाएगा।

ये हैं प्रमुख मांगें :

रोड लाइटों में समान रूप से वितरण। सड़क निर्माण कार्य, नाली निर्माण कार्य, सफाई कर्मचारी हर वार्ड में 15 करने, ऑटो टीपर व ट्रैक्टर व्यवस्था सुचारु करने की मांग आयुक्त के सामने राखी। इन सभी मांगों पर 15 दिन में सकारात्मक निर्णय का आश्वासन दिया ।