एक्सप्रेस ट्रेनों में अब आम आदमी के लिए सुविधा: जनरल कोच जोड़ने का रेलवे का बड़ा फैसला
RNE Network
रेलगाड़ी में आम आदमी की यात्रा को सुगम बनाने के लिए रेल विभाग ने नया निर्णय लिया है। अब जनरल कोच रेलवे विभाग उन एक्सप्रेस गाड़ियों में भी लगायेगा, जिनमें अभी लगे हुए नहीं है। ताकि आम आदमी भी इन गाड़ियों में सफर कर सके और उसे किराए के रूप में ज्यादा कीमत भी न चुकानी पड़े।
देश में चल रही एक्सप्रेस ट्रेनों में कम से कम 4 जनरल कोच अब लगेंगे। इसके लिए दो हजार कोच बनाये जा रहे हैं। इनमें से 900 कोच बनकर तैयार हो चुके हैं। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार के अनुसार दिसम्बर महीने तक सभी एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल कोच जुड़ जायेंगे। जिससे आम यात्रियों को भी बड़ी सुविधा मिलेगी।