Jaipur : रेजीडेंट्स ने JARD की कार्यकारिणी भंग की, सब विभागों के प्रतिनिधि मिलाकर कमेटी बनाई
RNE Jaipur.
जयपुर से रेजिडेंट डॉक्टर्स से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। खबर यह है कि SMS Medical College के रेजिडेंट डॉक्टर्स ने जनरल बॉडी मीटिंग कर Jaipur Association of Resident Doctors (JARD) की कार्यकारिणी को भंग कर दिया है। डॉक्टर्स ने नई कमेटी बनाई है। इस कमेटी में लगभग प्रत्येक विभाग से एक-एक डॉक्टर को प्रतिनिधि के रूप में शामिल किया है। मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.दीपक माहेश्वरी को कमेटी का संरक्षक बनाया है।
इस कमेटी में 26 कार्यकारी सदस्य तय किये गए हैं। प्रिसिंपल डॉ. दीपक माहेश्वरी के मुताबिक रेजिडेंट डॉक्टर्स ने मिलकर ही जीबीएम की और नई कार्यसमिति बनाकर सौंपी है। आगे से जार्ड का प्रतिनिधित्व ये ही कमेटी करेगी।
ये है जार्ड की कमेटी :
डॉ. विनोद कुमार गुप्ता, डॉ. अनवर हुसैन, डॉ. नरोत्तम जांगिड़, डॉ. अमित शर्मा, डॉ. प्रितोष यादव, डॉ. सुधांषु सारण, डॉ. भारत पारीक, डॉ. भारत एस कुमावत, डॉ. राजपाल सिंह मीणा, डॉ. सुरेश विश्नाेई, डॉ. तेजवीर गुर्जर, डॉ. विरेन्द्र राजावत, डॉ. मयंक यादव, डॉ. भीवाराम यादव, डॉ. आत्माराम चौधरी, डॉ. राहुल मुद्गल, डॉ. राम प्रकाश विश्नोई, डॉ. अजय सैनी, डॉ. सौरभ गुप्ता, डॉ. हितेष सुथार, डॉ. आशीष गर्ग, डॉ. जयप्रकाश विश्नोई, डॉ. देवेन्द्र यादव, डॉ. अमन चौधरी, डॉ. अमित जांगिड़ और डॉ. भानू प्रिया सिहाग है।