श्री जुबिली नागरी भण्डार पाठक मंच की ओर से आयोजन
कार्यक्रम के संयोजक राजस्थानी के वरिष्ठ साहित्यकार कमल रंगा ने बताया की कीर्तिशेष शिवराज छंगाणी जिन्होंने अपने चंद माह के राजस्थानी अकादमी अध्यक्ष के रूप में एक कीर्तिमान स्थापित करते हुए 5 वर्षो के पुरस्कार, सम्मान, पाण्डुलिपि सहायता एवं अन्य तरह की सहायता अपने नेतृत्व में राजस्थानी साहित्यकारों को प्रदत कर राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति हेतु महत्वपूर्ण कार्य किया। आपके छोटे से कार्यकाल में राजस्थानी के सैकडो साहित्यकारों को अकादमी की तरफ से मान सम्मान मिला। ज्ञात रहे कि कीर्तिशेष शिवराज छंगाणी ने अपने छह दशकों की साहित्य साधना के साथ-साथ समर्पित भाव से शिक्षा एवं संस्कृति के क्षेत्र में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था। ऐसे समर्पित राजस्थानी पुरोधा को आगामी 29 फरवरी 2024 वार गुरूवार को सांय 4ः30 बजे नागरी भण्डार स्थित सुदर्शन कला दीर्घा में उन्हें नमन एवं स्मरण करने के लिए नगर के विभिन्न कलानुशासनों के गणमान्य अपनी शब्दांजलि और पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।