Skip to main content

Dengue से जूझ रहा पुलिस का जवान आरोपी को पकड़ने गया, वहीं तबीयत बिगड़ी, हॉस्पिटल ले जाते मौत!

  • Dengue : डेंगू पीड़ित पुलिस का जवान ड्यूटी पर था, आरोपी को पकड़ने गया, तबीयत बिगड़ी, हॉस्पिटल ले जाते मौत!
  • Dengue Epidemic in Rajasthan

RNE Network Barmer.

राजस्थान में डेंगू का प्रकोप गहराता जा रहा है। बीमारी लगातार जानलेवा होती जा रही है। एक पुलिस जवान की डेंगू से मौत होने की खबर सामने आई है। हैरानी की बात यह है की डेंगू से मौत के बावजूद इस जवान का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान से होगा। उसकी पार्थिव देह को पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया है।

जानिये किसकी, कब, कहां हुई मौत : 

दरअसल बाड़मेर जिले में डेंगू से पीड़ित पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई है. बालेवा निवासी कांस्टेबल (32) मोहनलाल जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्र के बिशाला चौकी में तैनात था। ड्यूटी के दौरान अचानक बुखार के बाद बिशाला सीएचसी में इलाज करवाया लेकिन तबीयत बिगड़ती गई। ऐसे में रविवार को बाड़मेर शहर के निजी थार हॉस्पिटल ले गए। यहां से चिकित्सकों ने जोधपुर रेफर किया लेकिन जोधपुर पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया।

इसलिए राजकीय सम्मान से होगा अंतिम संस्कार  

मृतक कांस्टेबल मोहनलाल ड्यूटी के दौरान डेंगू की चपेट में आया था। बताया जाता है कि जिस वक्त तबीयत बिगड़ी उस वक्त भी वह एक आरोपी को पकड़ने गई टीम में शामिल था। ऐसे में मृतक का पैतृक गांव बालेबा में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। बाड़मेर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी के आगे पुलिस के जवान और अधिकारी मौजूद रहे। पोस्टमार्टम के बाद शव को सेना के ट्रक से मृतक के गांव ले जाया जाएगा।