Skip to main content

राज्यसभा में केंद्र पर लूट का आरोप, महंगाई पर घिरी सरकार

RNE Network

राज्यसभा सांसद व कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि मोदी सरकार की लूट की पोल संसद में खुल रही है।

केंद्र सरकार ने खुद स्वीकारा है कि पेट्रोल- डीजल के दामों पर टैक्स, सेज और ड्यूटी लगाकर सरकार ने पिछले 5 साल में 36. 58 लाख करोड़ रुपये कमाये। सुरजेवाला ने राज्यसभा में पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर सवाल किया था।

उन्होंने कहा कि मई 2014 से लेकर अब तक क्रूड ऑयल की कीमतों में 32 प्रतिशत गिरावट आई है। अभी भाव 73 रुपये बैरल है। इससे दिल्ली में पेट्रोल 64.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल 59.61 रुपये प्रति लीटर होनी चाहिए।
जबकि हकीकत में पेट्रोल 94.77 रुपये प्रति लीटर व डीजल 87.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। इससे कमरतोड़ महंगाई हो रही है।