Skip to main content

Jaipur : DPC की मांग पर आंदोलन कर रहे शिक्षा विभागीय कर्मचारियों ने जयपुर में पदमार्च किया 

RNE Bikaner-Jaipur.

रिव्यू-नियमित डीपीसी, वरिष्ठ कर्मचारियों को छोड़ कनिष्ठ कर्मचारियों को पदोन्नति देने एवं प्रकरण को उलझाने की उच्च स्तरीय जांच की मांग पर बीकानेर के शिक्षा निदेशालय मुख्यालय जहां 25वें दिन धरना जारी रहा वहीं कर्मचारी नेताओं ने जयपुर में पैदल मार्च भी किया।

शिक्षा विभागीय कर्मचारी संगठन के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य, संस्थापक मदनमोहन व्यास के नेतृत्व में जितेन्द्र गहलोत, नवरतन जोशी आदि ने जयपुर में पैदल मार्च किया। इन नेताओं ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री के आवास पर ज्ञापन सौंपा। इसके साथ ही शासन सचिवालय जयपुर में मुख्य सचिव, शिक्षा सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त एवं कार्मिक सचिव के नाम भी ज्ञापन दिया। को उक्त मांगों के अलावा कनिष्ठ सहायक की योग्यता स्नातक कर ग्रेड पे -3600 करने, मंत्रालयिक संवर्ग के लिए स्वतंत्र निदेशालय गठन आदि मांगों के ज्ञापन सौंपे।

ये हैं मांगें : 

  • रिव्यू-नियमित डीपीसी।
  • वरिष्ठ कर्मचारियों को छोड़ कनिष्ठ को पदोन्नति देने एवं प्रकरण उलझाने की उच्च स्तरीय जांच।
  • 100 प्रतिशत पदों को प्रदर्शित कर पदोन्नति में पदस्थापन आन-लाइन काउन्सलिंग के माध्यम से करें।
  • कनिष्ठ सहायक की योग्यता स्नातक कर ग्रेड पे -3600 करें।
  • मंत्रालयिक संवर्ग के लिए स्वतंत्र निदेशालय गठन हो।

ये रहे शामिल :

धरना एवं मार्च सहित आंदोलन में राजेश व्यास , रामचंद्र वाल्मीकि, रविन्द्र पुरोहित, राजेश पारीक के साथ समर्थन में भामस के वरिष्ठ नेता श्याम ओझा , जगदीश सुथार, हंसराज ओझा, विष्णु दत्त पुरोहित, शिव प्रकाश छंगाणी, लक्ष्मण पुरोहित, कैलाश ओझा, राम रतन व्यास,दैवराज जोशी, रमेश कुमार रंगा आदि शामिल रहे।