Skip to main content

एच राजा को विशेष अदालत ने दी 6 महीने की कैद, सजा पर 30 दिन का निलंबन

RNE Network

गलत टिप्पणी के कारण तमिलनाडु के भाजपा नेता एच राजा को न्यायालय से सजा पानी पड़ी है। भाजपा के इस नेता ने पैरियार और कनिमोझी करुणानिधि के खिलाफ टिप्पणी की थी। उसी पर उनको सजा सुनाई गई है। उन्हें यह सजा कल सुनाई गई।

चेन्नई की एक विशेष अदालत ने पैरियार व कनिमोझी करुणानिधि के खिलाफ टिप्पणी के मामले में भाजपा नेता एच राजा को 6 माह की कैद की सजा सुनाई है। उनके आग्रह पर कोर्ट ने सजा 30 दिन के लिए निलंबित कर दी, ताकि वे इसके खिलाफ अपील कर सके।