Skip to main content

कन्नड़ अभिनेत्री शोभिता की संदिग्ध हालत में मौत

RNE Network

दक्षिण भारत की फिल्म व टीवी इंडस्ट्री से दुखद खबर कल सामने आई। कन्नड़ अभिनेत्री शोभिता शिवन्ना का निधन हो गया। इस खबर को सुनकर पूरी दक्षिण भारत फिल्म इंडस्ट्री सकते में है और वहां गम पसर गया है।

29 वर्षीय कन्नड़ अभिनेत्री शोभिता शिवन्ना हैदराबाद के अपने घर मे संदिग्ध हालत में मृत पाई गई। उनका शव छत से लटका मिला। शिवन्ना पिछले साल शादी के बाद इंडस्ट्री से दूर थी। टीवी सीरियल ‘ ब्रह्मग्नटू ‘ व ‘ निनिडेल ‘ से उन्हें काफी लोकप्रियता मिली थी।