ईडी ने किया क्रिप्टो ठगी गिरोह का पर्दाफाश, 640 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कार्यवाही
- 5000 बैंक खातों से ठगा पैसा
- देश में 13 जगह की कार्यवाही
RNE Network
प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी ) ने देशभर में क्रिप्टो ट्रेडर्स के संगठित गिरोह का खुलासा किया है। यह गिरोह साइबर ठगी की ब्लैक मनी को व्हाइट करता है।
ईडी ने जोधपुर, झुंझनु के अलावा दिल्ली, कोलकाता, गुरुग्राम, हैदराबाद व पुणे में पिछले दिनों कार्यवाही की। गिरोह भारत से यह पैसा ठगकर संयुक्त अरब अमीरात ( यूएई ) के ऐप ( पीवाईवाईपीएल ) पर भेजा जाता था।
फिर उसे दुबई में क्रेडिट कार्ड – एटीएम से कैश किया जा रहा था। जांच में सामने आया कि ठगी का पैसा 5000 से ज्यादा भारत के अलग अलग बैंक एकाउंट से निकाला गया।
13 जगहों पर हुई कार्यवाही:
640 करोड़ रुपये के इस मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने 28 से 30 नवम्बर तक देशभर में 13 जगह कार्यवाही की। ईडी ने कल दोपहर एक्स पर मामले का खुलासा किया। इसके साथ ही 1.36 करोड़ की क्रिप्टो कैरेन्सी को भी सीज किया।