सवाई माधोपुर मुख्यालय पर बैठक में हुई नोंकझोंक, एजेंडे की कॉपी फाड़ी विधायक ने
RNE Network
सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर कल हुई विधुत निगम की समीक्षा बैठक में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर व बामनवास से कांग्रेस विधायक इंदिरा मीना के बीच तीखी नोक – झोंक हो गई।
किसानों को समय पर ट्रांसफार्मर नहीं मिलने तथा दलाल सक्रिय रहने का आरोप लगाने पर मंत्री नागर ने इसे पिछली सरकार की देन बताया तो विधायक भड़क गई और भ्रष्टाचार के आरोप जड़ दिए। कांग्रेस विधायक ने बैठक के एजेंडे की कॉपी फाड़ते हुए बैठक का बहिष्कार किया और चली गई। बैठक में भाषा की मर्यादा भी बताते हैं तार तार होती नजर आयी।
मुझे अपमानित किया:
बामनवास विधायक इंदिरा मीना ने बाद में कहा कि क्षेत्र में हमने 132 केवी जीएसएस बनवाया। उसका कार्य पूर्ण होने से पहले उद्घाटन कर दिया। अब जब किसानों को ट्रांसफार्मर देने का मामला उठाया तो पुरानी सरकार पर आरोप लगा रहे हैं। मुझे बैठक में अपमानित किया गया।
विधायक ने मर्यादा तोड़ी:
ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर ने इस मुद्दे पर कहा कि हम तो किसानों की रबी फसल में बिजली समस्या के समाधान को लेकर अधिकारियों की बैठक लेने आये थे। इसमें सुझाव के लिए विपक्ष के ज प्रतिनिधियों को भी बुलाया गया। लेकिन विधायक ने शब्दों की मर्यादा का ध्यान नहीं रखा यह दुर्भाग्यपूर्ण है। जिले में ट्रांसफार्मर की जीरो पेंडिंग है।