राहुल गांधी आज राजस्थान दौरे पर, ‘नेतृत्व संगम’ ट्रेनिंग कैम्प में होंगे शामिल
- 6 घन्टे का है यह ट्रेनिंग कैम्प
- राज्य के नेताओं को एंट्री नहीं
RNE Network
कांग्रेस नेता व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज राज्य में रहेंगे। राहुल जयपुर एयरपोर्ट से सीधे चौमूं के पास खेड़ापति बालाजी पहुंचेंगे। यहां ‘ नेतृत्त्व संगम ‘ नाम से ट्रेनिंग कैम्प है।
इसमें राहुल 6 घन्टे रहेंगे। दोपहर 3 बजे वे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और दिल्ली जाएंगे। इस ट्रेनिंग कैम्प में देशभर के चुनिंदा कांग्रेस नेता शामिल हो रहे हैं।
राज्य के नेताओं को अनुमति नहीं:
राजस्थान के नेताओ को ट्रेनिंग कैम्प में जाने की अनुमति नहीं है। ये नेता केवल राहुल का स्वागत करेंगे। इस कैम्प में अलग अलग राज्यों के डेलीगेट हिस्सा ले रहे हैं।