महाकुंभ 2024: श्रद्धालुओं के लिए विशेष हवाई सुविधा
RNE Network
जनवरी में प्रयागराज में शुरू हो रहे महाकुंभ में भाग लेने के लिए पूरे देश से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सरकार परिवहन की विशेष व्यवस्था कर रही है। रेलवे ने अनेक स्थानों से ट्रेनें चलाने का निर्णय किया है तो अब हवाई यात्रा की भी विशेष व्यवस्था की गई है।
जनवरी में शुरू होने वाले महाकुंभ मेले के दौरान प्रयागराज एयरपोर्ट से 23 शहरों के लिए सीधी उड़ानों को हरी झंडी मिली है। इनमें जयपुर, जबलपुर, अहमदाबाद शामिल है। दिल्ली, मुंबई, बिलासपुर व रायपुर के लिए पहले से सीधी उडाने है। एयरपोर्ट से रात को भी विमानों का संचालन होगा।