Skip to main content

सांसद कोष से मिलेंगे 10 से 20 लाख रुपये, पेंशनर्स समाज के अधिवेशन में की घोषणा

RNE Network

राजस्थान पेंशनर्स समाज का वार्षिक अधिवेशन कल जयपुर में हुआ। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि कोटा और बूंदी में पेंशनर्स समाज का भवन बन गया है।

अब सभी जिलों में पेंशनर्स समाज के भवन के लिए राज्य सरकार से जमीन दिलवाई जायेगी। राज्य के सभी लोकसभा सांसदों से कहूंगा कि वे सांसद कोष से 10 से 20 लाख रुपये तक दें। उन्होंने मंच पर मौजूद जयपुर सांसद मंजू शर्मा से भी पेंशनर्स समाज के भवन के लिए 20 लाख रुपये देने को कहा।


बिरला ने कहा कि पेंशनर्स समाज के भवन ही भविष्य में सेवा केंद्र बनेंगे, जहां गरीब और समाज के वंचित व्यक्तियों के उत्थान का कार्य होगा। सरकार को पेंशनर्स से मार्गदर्शन लेना चाहिए।