कांग्रेस की CWC की विशेष बैठक 26- 27 को बेलगाम में
- सभी पीसीसी अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष भी शामिल होंगे
RNE Network
कांग्रेस सीडब्ल्यूसी की एक विशेष बैठक इस महीने 26 व 27 दिसम्बर को बेलगाम में होगी। जिसमें सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के अलावा सभी राज्यों के पीसीसी अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष, विधायक दल के नेता शामिल होंगे।
ये विशेष बैठक महात्मा गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के 100 साल पूरे होने पर आयोजित हो रही है। 1924 में बेलगाम अधिवेशन में ही महात्मा गांधी कांग्रेस अध्यक्ष चुने गए थे। इस कारण बैठक बेलगाम में आयोजित की जा रही है।
सीडब्ल्यूसी की इस बैठक में संगठन को लेकर विचार मंथन होगा और कई महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए जायेंगे। बैठक के लिए अभी से विशेष तैयारियां की जा रही है।