CM Bhajanlal के काफिले में एक्सीडेंट से दूसरी मौत, ASI सुरेन्द्र सिंह के बाद टैक्सी ड्राइवर पवन की मौत
- CM को बचाने जान देने वाले ASI की पत्नी भड़की
- टैक्सी ड्राइवर पवन की मौत के 20 दिन पहले हुआ था बेटा
RNE Network, Jaipur.
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में टैक्सी घुसाने के हादसे में ASi सुरेन्द्र सिंह के बाद उस टैक्सी ड्राइवर पवन की भी मौत हो गई जिसकी गलती से काफिले में टैक्सी घुसी थी। मृतक ड्राइवर पवन की मौत के 20 दिन पहले ही बेटा हुआ। दूसरी तरफ मृतक ASI सुरेन्द्र सिंह की पत्नी मौत के बाद CM भजनलाल और भाजपा सरकार पर जमकर भड़की।
बोली, जिस सीएम को बचाने के लिए मेरे पति ने जान दी उसकी अन्त्येष्टि में तो आना था। मृतक एएसआई की पत्नी का गुस्सा देखने के बाद शुक्रवार को गृहमंत्री जवाहरसिंह बेढ़म उसके घर पहुंचे, सांत्वना दी।
मामला यह है :
दरअसल बुधवार 11 दिसंबर को जयपुर में अक्षयपात्र सर्किल के पास सीएम भजनलाल शर्मा के काफिले में एक टैक्सी घुस आई। इस हादसे में टैक्सी ड्राइवर पवन और एएसआई सुरेन्द्र सिंह गंभीर घाया हो गए। ASI सुरेंद्रसिंह की पहले ही मौत हो गई वहीं अब घायल टैक्सी ड्राइवर ने भी दम तोड़ दिया। हादसे में घायल 4 पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है।
कौन था मृतक ड्राइवर पवन :
मृतक पवन के जीजा राजू ने बताया- पवन करौली का रहने वाला था। जगतपुरा सात नंबर बस स्टैंड के पास किराए पर रहता था। साथ में पत्नी और दो बच्चे भी रहते थे। एक बच्चा ढाई साल का है। दूसरा बच्चा 20 दिन का। डेढ़ साल पहले ही विदेश से नौकरी छोड़कर जयपुर आया था। विदेश में करीब डेढ़ साल नौकरी की थी।
फफकती सवितासिंह बोली, सीएम यहां क्यों नहीं आए :
एक्सीडेंट में टैक्सी को रोकने के प्रयास में जान गंवाने ASI सुरेंद्र सिंह का अंतिम संस्कार गुरुवार शाम नीमराना स्थित पैतृक गांव काठ का माजरा में किया गया। इससे पहले, गुरुवार सुबह जयपुर पुलिस लाइन में सुरेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि देने के बाद पत्नी सविता सिंह का दर्द फूट पड़ा। बोली, मुख्यमंत्री को बचाते हुए मेरे पति शहीद हो गए, सीएम हमारे पास आए क्या? उनको कहना चाहिए था कि मेरी वजह से हुआ है। अगर वो (मेरे पति) बीच में खड़े नहीं होते, उनको नहीं बचाते, साइड में हो जाते तो क्या करते? हमें लिखित चाहिए, हम किस पर विश्वास करें। हमारी मांगें पूरी होनी चाहिए। मेरे पति तो चले गए, अब मैं बच्चों को लेकर कहां जाऊं। मीडिया से बात करने के दौरान महिला पुलिस अफसर ने सुरेंद्र सिंह की पत्नी को रोकने की कोशिश की। सविता सिंह ने नाराज होते हुए अधिकारी से कहा- आप रुकिए। आपको पता नहीं है, मेरे साथ क्या हो रहा है। मुझे बोलने दीजिए, आप खींच रहे हो मुझे।