Skip to main content

चैम्पियन्स ट्रॉफी 2025 : पाकिस्तान में भारत मैच नहीं खेलेगा, आज हो सकता है इस तरह का निर्णय

RNE Network

भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान की मेजबानी में अगले साल होने वाली चैम्पियन्स ट्रॉफी में अपने मुकाबले हाईब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेलेगी।

इसे लेकर भारत व पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड के बीच सैद्धांतिक सहमति बन गई है। बताया जाता है कि आईसीसी के शीर्ष अधिकारी आज पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मोहसिन नकवी के साथ वर्चुअल बैठक में चैम्पियन्स ट्रॉफी 2025 को अंतिम रूप दे देंगे। आईसीसी अध्यक्ष जय शाह भी इस बैठक से जुड़ेंगे।


एक – दूसरे देश नहीं जायेंगे

आईसीसी टूर्नामेंट के लिए न तो भारत और न ही पाकिस्तान, एक – दूसरे देश की यात्रा करेंगे। भारत चैम्पियन्स ट्रॉफी के मैच दुबई में खेलेगा।