Skip to main content

भजनलाल सरकार की नई नीति, निकायों में फिर संविदा नियुक्तियां शुरू

RNE Network

भजनलाल सरकार ने काम संभालते ही सबसे पहले नगरीय निकायों में प्रतिनियुक्ति व संविदा पर लगे कार्मिकों को एक झटके से हटाया था। इसमें प्रतिनियुक्ति वाले कार्मिकों को उनके मूल विभाग में भेजा गया और संविदा वाले कार्मिकों की छुट्टी कर दी गई।

अब कामकाज प्रभावित होने का तर्क देते हुए विभाग ने करीब 4 हजार खाली पदों पर प्रतिनियुक्ति व संविदा आधारित नियुक्ति से भरने की तैयारी कर ली है। स्वायत्त शासन विभाग फिर पुराने ढर्रे पर आ गया है। विभाग ने 31 अलग अलग पदों के लिए 3999 कर्मचारी व अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति पर लेने के लिए सार्वजनिक सूचना जारी की है।


इसी तरह निकायों में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को संविदा पर लिया जा रहा है।


इन पदों पर होगी नियुक्तियां:

अधिशासी अधिकारी द्वितीय व तृतीय, राजस्व अधिकारी प्रथम व द्वितीय, कर निर्धारक, संयुक्त विधि परामर्शी, उप विधि परामर्शी, सहायक विधि परामर्शी, कनिष्ठ व वरिष्ठ विधि अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, पशु चिकित्सक अधिकारी, सहायक व कनिष्ठ अभियंता, सहायक व उप नगर नियोजक, नगर नियोजन सहायक, वरिष्ठ प्रारूपकार, सहायक व कनिष्ठ लेखाधिकारी, राजस्व निरीक्षक, सहायक राजस्व निरीक्षक, मुख्य सफाई निरीक्षक, सफाई निरीक्षक, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, कनिष्ठ व वरिष्ठ सहायक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी।