Skip to main content

प्रयागराज में महाकुंभ 2025 शुरू, लोगों का भारी जमावड़ा

  • प्रयागराज बना बड़ी धर्मनगरी, अखाड़ों से रौनक

RNE Network

उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 आरम्भ हो गया है। पूरा प्रयागराज धर्म नगरी के रूप में तब्दील हो गया है। देश के अलग अलग हिस्सों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ का स्नान करने के लिए प्रयागराज पहुंच चुके हैं और लगातार उनके आने का सिलसिला जारी है।

यूपी सरकार ने इस स्थल को एक अस्थायी जिला घोषित कर आने वालों के लिए विशेष प्रबंध किए हैं। रेलवे ने देश के अनेक स्थानों से प्रयागराज के लिए विशेष गाड़ियां चलाई है। वहीं प्रयागराज से हवाई सेवा देने के लिए भी विशेष उड़ानों की व्यवस्था की गई है। भक्तों के ठहरने व अन्य सुविधाओं के लिए भी विशेष प्रबंध किए गए हैं। अखाड़ों ने भी अपने यहां आने वालों के आवास व भोजन के प्रबंध किए हैं।


जूना अखाड़े और किन्नर अखाड़े की पेशवाई के प्रयागराज महाकुंभ क्षेत्र में प्रवेश के साथ प्रयागराज महाकुंभ 2025 की शुरुआत पारंपरिक तरीके से हुई है।