Skip to main content

आयुक्तालय ने किए जारी आदेश

आरएनई,बीकानेर।

बीकानेर जिले के समस्त राजकीय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए आउटडोर और इंडोर खेल के लिए आयुक्तालय ने डूंगर कॉलेज को नोडल कॉलेज नियुक्त किया है। डूंगर कॉलेज खेल परिसर में ये प्रतियोगिताएं क्रमश दिनांक 6, 7, 9, 11 मार्च को प्रातः 10:00 बजे से 5:00 तक आयोजित की जाएगी।आयुक्त, कॉलेज शिक्षा के निर्देशानुसार जनवरी माह 2024 में प्रदेश के समस्त राजकीय महाविद्यालयों में खेल सप्ताह का आयोजन 8 से 13 जनवरी 2024 के मध्य संपन्न हो चुका है।इसी खेल सप्ताह के विजेता खिलाड़ियों को जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति है। प्रतियोगिता कार्यक्रम के अनुसार 6 मार्च 2024 को छात्र छात्राओं दोनों की एथेलेटिक्स प्रतियोगिता जिसमें 100,200,400,800 मीटर,लंबी कूद और गोला फैंक की प्रतियोगिता संपन्न होगी। इसी दिन खेल प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन भी है जिसमें सभी खिलाड़ी छात्र छात्राएं भाग लेंगे।दिनांक 7/3/2024 को खोखो,रस्सा कस्सी की प्रतियोगिता होगी जिसमें केवल छात्र खिलाड़ी ही भाग ले सकेंगे। इसी दिन कैरम और शतरंज प्रतियोगिता होगी जिसमें केवल छात्राएं ही भाग लेंगी। 9/3/2024 को कैरम छात्र प्रतियोगिता होगी।इसी दिन कब्बड्डी प्रतियोगिता छात्रा भी होगी।11/3/2024 को शतरंज छात्र प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसी दिन रस्सा कस्सी छात्रा प्रतियोगिता भी होगी। इस हेतु छात्र छात्राएं/ संबंधित संस्थाएं दिनांक 5/3/2024 तक अपना पंजीकरण महाविद्यालय समय में करवा सकते हैं।