Skip to main content

MS COLLEGE BIKANER : छात्राओं को सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री में करियर बनाने पर दी विस्तृत जानकारी, प्राचार्य डॉ अभिलाषा ने स्कूटी की चाबियां भेट की

RNE, BIKANER .

राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में करियर इन सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री के संबंध में व्याख्यान आयोजित

राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में एनसीसी, एनएसएस (इकाई प्रथम एवं द्वितीय), अंग्रेजी विभाग एवं इंग्रामर्स इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के संयुक्त तत्वाधान में “हाउ टू बिल्ड ए सक्सेसफुल करियर इन सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री ? ” के संदर्भ में व्याख्यान रखा गया।

सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत के पश्चात महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अभिलाषा आल्हा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा में टेक्नोलॉजी का उपयोग हमारे सीखने के तरीके को बेहतर बनाने में मदद करता है। इंग्रामर्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर हिमांशु व्यास ने छात्राओं को बताया कि सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी ही आज हमारे कंप्यूटरों, स्मार्टफोनों, टैबलेट और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को चलाने मे हेल्प करती है। कंप्यूटर के हार्डवेयर को सॉफ्टवेयर बताता है कि क्या करना है।

सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री में करियर कैसे बनाते हैं? सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री काम कैसे करती है?किसी सॉफ्टवेयर को बनाने का प्रोसेस क्या होता है? इस बारे में विस्तृत जानकारी दी और साथ ही इंग्रामर्स इंस्टिट्यूट के मैनेजर रोहित आचार्य ने बताया इस फील्ड में रोजगार के बहुत अवसर है जिसमें छात्राएं नियमित ट्रेनिंग के माध्यम से अपना कैरियर बना सकती हैं। कार्यक्रम के अंत में एनसीसी प्रभारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।आज के कार्यक्रम में एनसीसी, एनएसएस एवं महाविद्यालय की छात्राओं ने अपनी सहभागिता निभाई । व्याख्यान में एनसीसी, एनएसएस प्रभारी एवं अंग्रेजी संकाय सदस्य डॉ हिमांशु कांडपाल, डॉ ऋचा मेहता व श्रीमती सुनीता मोहता उपस्थित रहे।

राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में काली बाई भील मेधावी छात्रा छात्रवृति योजना एवं देवनारायण छात्रवृत्ति योजना के तहत स्कूटी वितरण

24 छात्राओं को स्कूटी वितरण किया गया। इससे पहले 12 दिसंबर 2024 को जिला स्तरीय 10 स्कूटी का वितरण रविंद्र रंगमंच से किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अभिलाषा आल्हा ने सभी मेधावी छात्राओं को बधाई दी और शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए टीवीएस स्कूटी की चाबियां भेट की। कार्यक्रम में छात्रवृति प्रभारी डॉ रेनू बंसल,डॉ नीरू गुप्ता, डॉ राजपाल, डॉ रवि शंकर व्यास, डॉ श्रीकांत व्यास वं डॉ ऋचा मेहता उपस्थित रहे।