Skip to main content

कल प्रियंका बांग्लादेश से सम्बंधित बैग लेकर संसद पहुंची, अनेक महिला सांसदों ने लिया हुआ था बैग

RNE Network

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी जबसे वायनाड सीट से जीतकर लोकसभा पहुंची है, तब से वह अनूठे व नये तरीके से अपनी बात रख रही है और केंद्र सरकार का विरोध कर रही है।


प्रियंका ने हाथ में रखने वाले बैग को अपने विरोध प्रदर्शन का हथियार बनाया है। सबसे पहले वे और अन्य कांग्रेसी सांसद काला बैग लेकर संसद पहुंचे, जिस पर मोदी – अडाणी भाई भाई लिखा हुआ था। उसके बाद सोमवार को वे फिलिस्तीन के समर्थन को जताने वाला बैग लेकर पहुंची। उस पर फिलिस्तीन की आजादी लिखा हुआ था। उससे वे चर्चा में रही और काफी विवाद हुआ था । कल प्रियंका गांधी दूसरा बैग लेकर पहुंची। जिस पर लिखा था ‘ बांग्लादेश के हिंदुओं और ईसाईयों के साथ खड़े हों।