राजस्थानी काव्य संग्रह ‘मुळकै है कविता’ का भव्य लोकार्पण समारोह
RNE Network
राजस्थानी के प्रतिष्ठित कवि प्रकाशदान चारण रचित काव्य संग्रह ‘ मुळकै है कविता ‘ का लोकार्पण समारोह आगामी 25 दिसम्बर को सुबह 11 बजे पांच बत्ती चौराहा स्थित होटल चन्द्रा इन में होगा।गायत्री प्रकाशन के संपादक हरीश बी. शर्मा ने बताया कि राजस्थानी भाषा – साहित्य के ख्यातनाम कवि – आलोचक प्रो.अर्जुनदेव चारण की अध्यक्षता में आयोजित इस लोकार्पण समारोह में वरिष्ठ रंगकर्मी व साहित्यकार मधु आचार्य ‘ आशावादी बीकानेर ‘ बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे ।
जयनारायण व्यास विश्वविद्याल में राजस्थानी विभागाध्यक्ष डॉ.गजेसिंह राजपुरोहित मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करेंगे । इस अवसर पर डॉ. रामरतन लटियाल मेड़तासिटी लोकार्पित पुस्तक ‘ मुळकै है कविता ‘ पर आलोचनात्मक पत्रवाचन करेंगे । समारोह में शहर के अनेक प्रतिष्ठित रचनाकार, शिक्षक, शोध-छात्र एवं भाषा प्रेमी मौजूद रहेंगे।