Skip to main content

बांके बिहारी के मंदिर में शालीन कपड़े पहन के आने का आग्रह, मंदिर प्रशासन ने भक्तों से किया आग्रह

RNE Network

भक्ति और आस्था के केंद्र अनेक मंदिरों में मंदिर प्रशासन ने वहां आने वालों के ड्रेस कोड को लेकर अनेक निर्णय किये हैं। ताकि आस्था की बात बनी रहे।

अब वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर प्रशासन ने भी कुछ इस तरह की ही अपील वहां दर्शन के लिए आने वाले भक्तों से की है। बांकेबिहारी मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से मंदिर में शालीन कपड़े पहन के आने की अपील की है। प्रशासन ने कहा है कि मिनी स्कर्ट, फटी जीन्स, हाफ पैंट और नाइट सूट जैसे परिधान मंदिर के लिए अनुपयुक्त है। इनसे मंदिर की पवित्रता और गरिमा को ठेस पहुंचती है।