सिंधु व दत्ता शादी बंधन में बंधे, उदयपुर के होटल में हुई शादी
- अब हैदराबाद में रिसेप्शन होगा, कई हस्तियां शामिल होगी
RNE NEtwork
ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु व आईटी प्रोफेशनल वेंकट दत्ता साई की शादी कल रविवार को उदयपुर के एक होटल में हो गई। होटल को पूरी तरह साउथ इंडियन स्टाइल में सजाया गया।
दोनों दक्षिण भारतीय रीति- रिवाज से शादी के बंधन में बंधे। इस दौरान दोनों के परिवार सहित दोस्त व अन्य मेहमान ही मौजूद रहे। शादी समारोह को पूरी तरह निजी रखा गया। शादी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे और जोड़े को आशीर्वाद दिया। इससे पूर्व शनिवार को प्री-वेडिंग फंक्शन के तहत संगीत व मेहंदी के कार्यक्रम हुए थे।