RPSC ने चिकित्सा शिक्षा विभाग में भर्ती की वेटिंग लिस्ट जारी की
RNE Network
राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर ने चिकित्सा शिक्षा विभाग में भर्तियों की वेटिंग लिस्ट भी जारी की है ताकि पात्रता सूची का उपयोग भी आवश्यकता होने पर किया जा सके।
लोक सेवा आयोग ने चिकित्सा शिक्षा विभाग में सहायक आचार्य भर्ती – 2021 के तहत रीनल ट्रांसप्लांटेशन यूरोलॉजी और प्लास्टिक एंड रिकन्सट्रक्टिव सर्जरी ( सुपर स्पेशियलिटी ) परीक्षा के तहत पात्रता जांच के लिए विचारित सूची जारी की है। आयोग सचिव के अनुसार सहायक रीनल ट्रांसप्लांटेशन यूरोलॉजी की विचारित सूची में 18, सहायक आचार्य प्लास्टिक एंड रिकन्सट्रक्टिव सर्जरी की विचारित सूची में 18 अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है।