Skip to main content

Bikaner : सर्दी से बचने के इंतजामों को देखने अचानक पहुंची ADJ मांडवी राजवी

RNE Bikaner.

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव मांडवी राजवी ने बीकानेर नगर निगम द्वारा संचालित रैन बसेरों का बीती शाम औचक निरीक्षण किया।

राजवी ने बीछवाल फायर स्टेशन और प्राइवेट बस स्टैंड पर संचालित रैन बसेरे देखे और नॉर्म्स के अनुसार सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सर्दी के मद्देनजर रैन बसेरों में पर्याप्त बिस्तर, कंबल, चद्दर और रजाईयां रहें। साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। गर्म पानी के लिए हीटर अथवा गीजर की व्यवस्था हो। उन्होंने कहा कि रैन बसेरों में अनुपयोगी सामग्री अथवा कबाड़ का सामान नहीं रहे। रैन बसेरों के बाहर आवश्यक स्लोगन चस्पा किए जाए। महिलाओं के लिए अलग से व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने दोनों रैन बसेरों की सभी व्यवस्थाओं को देखा और पाई गई कमियों को अविलंब दूर करने के निर्देश दिए।