Skip to main content

जिला जज ने सांसद ओवैसी को जनवरी में यूपी के इस जिले में किया तलब

RNE, NETWORK.

फिलिस्तीन के समर्थन में संसद में नारे लगाने पर कोर्ट ने लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी को कोर्ट में तलब किया है। नारे लगाने को अनुचित मानते हुए उनके खिलाफ कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी।

बरेली के एक स्थानीय कोर्ट ने एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी को कोर्ट में तलब किया है। जिला जज ने उन्हें 7 जनवरी को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है। कोर्ट में दायर याचिका में याचिकाकर्ता ने कहा है कि संसद में सांसद के रूप में शपथ लेने के दौरान ओवैसी ने फिलिस्तीन के समर्थन में नारा लगाया था, जो संविधान का उल्लंघन है।