Skip to main content

Instagram New Feature : यह नया फीचर चर्चा में, यूजर्स को मिली नई सुविधा

RNE, NETWORK.

सोशल मीडिया के लगभग सभी प्लेटफॉर्म लगातार अपने को अपडेट कर अपने यूजर्स के लिए नई सुविधाएं दे रहे हैं ताकि वे उनसे जुड़े रहे। कोई भी प्लेटफॉर्म अपने एक भी यूजर्स को अब खोना नहीं चाहता है। उसी के जतन किये जा रहे हैं। अब इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स के लिए नई सुविधा की व्यवस्था की है।

इंस्टाग्राम पर अब अपने दोस्तों की मजेदार स्टोरी इजर्स मिस नहीं करेंगे। इन्हें 24 घन्टे के बाद भी हाइलाइट्स फीचर से देख सकेंगे। यह फीचर उन्हें स्टोरी ट्रे में दिखाएगा। यह फीड के टॉप का एरिया है, जहां यूजर्स अपने दोस्तों की स्टोरी देख सकते हैं। फिलहाल इसकी टेस्टिंग चल रही है।