Skip to main content

पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने जारी की लिस्ट, आतिशी के सामने सस्पेंस

RNE, NETWORK.

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखें भले ही चुनाव आयोग ने घोषित नहीं की मगर आम आदमी पार्टी की तर्ज पर कांग्रेस लगातार अपने उम्मीदवार तय करती जा रही है। सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद कल दिल्ली के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी सूची पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने जारी कर दी। इस सूची में कुल 26 नाम है।

कांग्रेस की इस दूसरी सूची में मटिया महल से असीम अहमद खान को उम्मीदवार बनाया गया है जो दो दिन पहले ही आप छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं। वे पहले आप के विधायक रहे हैं। इस बार आप ने उनका टिकट काटकर उसे दे दिया जिसे उन्होंने बड़े अंतर से हराया था। तब वे कांग्रेस में शामिल हो गए और कांग्रेस ने उन्हें टिकट दे दिया।

आतिशी के सामने सस्पेंस

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के सामने महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा को उतारने की चर्चा थी, मगर इस सूची में तो उनका नाम नहीं आया। उस सीट पर अभी तक कोई नाम तय ही नहीं किया गया है।

कांग्रेस की दूसरी सूची ये है :