Delhi Vidhan sabha Elections : पीएम मोदी ने पार्टी नेताओं से की चर्चा, कांग्रेस चुनाव को लेकर सक्रिय
RNE, NETWORK.
दिल्ली विधानसभा चुनाव अगले महीने में होने की संभावना है। अभी चुनाव आयोग ने दिल्ली के चुनाव का कार्यक्रम घोषित नहीं किया है मगर सभी राजनीतिक दल दिल्ली के मैदान में अपने को उतार चुके हैं।
आम आदमी पार्टी ने तो अधिकतर सीटों पर अपने उम्मीदवार भी घोषित कर दिए हैं और वे चुनाव प्रचार में भी जुट गए हैं। दिल्ली के पूर्व सीएम चुनावी घोषणाएं भी लगातार करते जा रहे हैं। उन्होंने जनता के बीच जाने का काम तो उसी दिन से शुरू कर दिया जब उन्होंने सीएम से इस्तीफा देकर ये जिम्मेवारी आतिशी को दी थी।
कांग्रेस भी इस बार चुनाव में अभी से सक्रिय हैं। अपनी आदत के विपरीत कांग्रेस भी अपने उम्मीदवारों की दो सूचियां जारी कर चुकी है। अरविंद केजरीवाल के सामने उसने पूर्व सांसद व शिला दीक्षित के पुत्र संदीप दीक्षित को मैदान में उतारा है।
भाजपा भी हुई सक्रिय
भाजपा भी अब दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सक्रिय हो गई है। कल पीएम मोदी ने इस चुनाव को लेकर गृहमन्त्री अमित शाह व पार्टी के अन्य नेताओं के साथ बैठक की। जिसमें उम्मीदवारों व चुनावी रणनीति पर विचार किया गया।