Skip to main content

VIFA युवा प्रकोष्ठ ने बीकानेर के 11 मंदिरों में तुलसी पूजन किया, महिला प्रकोष्ठ ने धरणीधर मैदान में तुलसी पौधे बांटे

RNE Bikaner.

विप्र फ़ाउंडेशन (VIFA) युवा प्रकोष्ठ बीकानेर द्वारा आज पूरे बीकानेर महानगर में विभिन्न क्षेत्र के ११ मंदिरों सहित धरणीधर मैदान में युवा साथीयों पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं एवं मातृशक्ति ने सर्वसमाज के साथ श्री तुलसी पूजन एवं वितरण समारोह आयोजित किया गया।

VIFA युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पंकज पीपलवा के नेतृत्व में बीकानेर शहर की युवा टीम ने मंदिरों में तुलसी पूजन एवं वितरण समारोह किये। इस दौरान मां सरस्वती की आराधना के बाद “तुलसी माता” के पौधे के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर आरती की।

विप्र फ़ाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ द्वारा भी ज़िला अध्यक्ष चंद्रकला आचार्य की अगुवाई में धरणीधर रंगमंच में तुलसी पूजन एवं वितरण कार्यक्रम किया। इस दौरान राष्ट्रीय सचिव भँवर पुरोहित एवं ज़िला अध्यक्ष किशन जोशी मौजूद रहे। कार्यक्रम में मेधावी बच्चो को गाय के गोबर से बने गमलों में तुलसी पौधों का वितरण किया गया।