देसी डिजिटल करेंसी की टेस्टिंग करेगा भारतीय रिजर्व बैंक, पेमेंट के नए ऑप्शन तलाशने का है ये प्रयास
RNE, Network
भारतीय रिजर्व बैंक देसी डिजिटल करेंसी यानी सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी ( सीबीडीसी ) की टेस्टिंग करने जा रहा है। इसे पेमेंट के ऑप्शन के रूप में टेस्ट किया जा रहा है।
रिजर्व बैंक ने हाल ही में अपने अधिकारियों के सीबीडीसी वॉलेट में अलाउंस का कुछ हिस्सा जमा कराया था। इसे केंद्रीय बैंकों द्वारा सुरक्षित और स्मार्ट पेमेंट ऑप्शन के साथ साथ क्रिप्टोकेरेन्सी का मुकाबला करने के कदम के रूप में भी देखा जा रहा है।
सीबीडीसी को आरबीआई डिजिटली रूप से जारी करता है और यह डिजिटल वॉलेट में होती है। इसके जरिये आप कहीं भी पेमेंट कर सकते हैं। यह भारत में पूरी तरह वैद्य है। अभी क्रिप्टोकेरेन्सी में पेमेंट भारत मे वैद्य नहीं है। मालूम रहे, देसी डिजिटल करेंसी अभी भी पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चलन में है।