Skip to main content

नीतीश को कल सुबह जाना था पटना, लेकिन शाम को ही हुए रवाना

RNE Network.

बिहार की राजनीति में तेजी से घटनाक्रम बदल रहा है। कल नीतीश कुमार पटना से दिल्ली आए थे और आज उनकी पीएम मोदी से मुलाकात होनी थी, जो नहीं हो सकी। बाद में उन्हें भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा से मिलने को कहा गया, पर उनसे भी मुलाकात नहीं हो सकी। आनन फानन में नीतीश दिल्ली से पटना के लिए लौट गए।

आज दिन में 4 बजे उनकी और मोदी की मुलाकात तय थी। पीएमओ ने कन्फर्म भी किया। मगर बाद में इस मुलाकात को निरस्त कर दिया गया और उन्हें जे पी नड्डा से मिलने को कहा गया। मगर नीतीश की नड्डा से भी मुलाकात नहीं हो सकी।

नीतीश को कल सुबह यानी 31 दिसम्बर को सुबह 8 बजे पटना के लिए रवाना होना था मगर वे शाम को ही पटना से रवाना हो गए। लगता है बिहार में पर्दे के पीछे बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम चल रहा है।