अब दिल्ली विधानसभा चुनाव में बसपा की भी एंट्री, बसपा सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी
RNE Network
चुनाव आयोग ने हालांकि अभी तक दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं की है, मगर राजनीतिक दलों ने इस चुनाव के लिए अपनी गतिविधियां तेज कर दी है। आप और कांग्रेस ने तो कई सीटों पर अपने उम्मीदवार भी घोषित कर दिए हैं।
भाजपा लगातार बैठकें करके अपने संभावित उम्मीदवारों की सूचियां तैयार कर रही है। वहीं केजरीवाल लगातार चुनावी घोषणाएं करके प्रचार में भी जुट गए हैं। कांग्रेस व आप के बीच जुबानी जंग भी परवान पर है।
अब दिल्ली विधानसभा चुनाव में बसपा की एंट्री भी हो गई है। कल बसपा प्रवक्ता ने घोषणा कर दी है कि उनकी पार्टी दिल्ली की सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। बसपा के मैदान में आने से आप और कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ेगी। बसपा ने हर सीट पर संभावित उम्मीदवारों की तलाश का काम संगठन के स्तर पर आरम्भ कर दिया है।